साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन गांव में शनिवार रात जिरवाबाड़ी पुलिस ने छापेमारी के क्रम आभूषण चोर को हजारों रुपये के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने साक्षरता मोड़ के समीप हुई गोलीबारी व छापेमारी के क्रम में चानन गांव में पुलिस पर पथराव एवं गोलीबारी के मामले की आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस की नजर एतवारी दास पर पड़ी, जिसेे गिरफ्तार कर लिया.
फिर उसकी निशानदेही पर हजार रुपये के जेवरात को बरामद किया गया. सूत्र बताते हैं कि यह सभी जेवरात बिहार के कटिहार चौक के समीप स्वर्ण आभूषण की दुकान से छह माह पूर्व चोरी की गयी थी. साहिबगंज से कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. वहीं एतवारी रविदास, विक्की रविदास सहित और अपराधियों की शिनाख्त हुई थी. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आभूषण चोर एतवारी रविदास को गिरफ्तार किया गया है.