मनरेगा में फरजी निकासी का मामला
Advertisement
थाना ने बीडीओ से मांगा योजना का रिकार्ड
मनरेगा में फरजी निकासी का मामला राजमहल : प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर पंचायत में फरजी मास्टर रोल व जॉबकार्ड बनाकर बिना कार्य के ही मनरेगा योजना में फरजी निकासी मामले में राजमहल बीसीओ विजय कुमार लकड़ा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी संख्या 153/16 में थाना पुलिस ने बीडीओ से योजना से संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध कराने […]
राजमहल : प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर पंचायत में फरजी मास्टर रोल व जॉबकार्ड बनाकर बिना कार्य के ही मनरेगा योजना में फरजी निकासी मामले में राजमहल बीसीओ विजय कुमार लकड़ा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी संख्या 153/16 में थाना पुलिस ने बीडीओ से योजना से संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का मांग की है. बीसीओ ने दिये आवेदन में योजना संख्या 3/2012-13 में सरकारी राशि का गबन करने, धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार करने व अपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले में भादवि की धारा 419,420,467,468,409,120 बी के तहत पंचायत की मुखिया संझली टुडू ,पोस्टमास्टर प्रसन्न मरांडी,
कनीय अभियंता श्रवण कुमार, बीपीओ पंकज कुमार सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा की बीसीओ राजमहल द्वारा कराये गये दर्ज मामले में बीडीओ राजमहल से योजना से संबंधित रिकार्ड, जांच प्रमाण पत्र मांगा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जॉबकार्ड बनाकर बिना कार्य के ही मनरेगा योजना में की गयी फरजी निकासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement