दुविधा . मदन की गिरफ्तारी के लिए गयी थी मोतिहारी
Advertisement
अपराधी के संदेह में पकड़ी गयी साहिबगंज पुलिस
दुविधा . मदन की गिरफ्तारी के लिए गयी थी मोतिहारी साहिबगंज/मोतिहारी : जैप 9 में बहाली के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपित मदन पांडेय को पकड़ने जब साहिबगंज पुलिस टीम मोतीहारी गयी थी तो इसकी कोई जानकारी वहां की पुलिस को नहीं थी. साहिबगंज पुलिस को सूचना थी कि मदन पांडेय जमीन की […]
साहिबगंज/मोतिहारी : जैप 9 में बहाली के नाम पर लाखों की ठगी के आरोपित मदन पांडेय को पकड़ने जब साहिबगंज पुलिस टीम मोतीहारी गयी थी तो इसकी कोई जानकारी वहां की पुलिस को नहीं थी. साहिबगंज पुलिस को सूचना थी कि मदन पांडेय जमीन की रजिस्ट्री कराने मोतिहारी निबंधन कार्यालय आने वाला है.
पुलिस सादे लिवास में कार्यालय के आसपास करीब पांच घंटे से कैंप भी किये हुए थी. लेकिन निबंधन कार्यालय के कर्मियों को कुछ अपराधी किस्म के लोग किसी घटना को अंजाम देने हथियार से लैस होकर आये हैं. इसी आशंका से उन्होंने इसकी जानकारी मोतिहारी नगर थाने को दे दी. पुलिस भी धड़ाधड़ वहां पहुंच गयी और साहिबगंज पुलिस टीम को घेर कर पकड़ लिया. साथ ही सभी पुलिस कर्मियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी.
इसी क्रम में उनके कमर से पिस्टल बरामद हुआ और तब साहिबगंज पुलिस टीम हरकत में आयी और अपना परिचय देना शुरू किया. इससे भी बात नहीं बनी तो साहिबगंज पुलिस कर्मियों ने अपने वरीय पदाधिकारियों से बात करायी. तब जाकर मोतिहारी पुलिस को यकीन आया कि ये सभी झारखंड के साहिबगंज से छापेमारी को आये हैं. इसके बाद टीम के पदाधिकारियों ने अपने मकसद से रूबरू कराया और फिर दोनों संयुक्त रूप से छापेमारी को निकल गये. इस दल में मोतिहारी के नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार, दारोगा सुरेश कुमार व जमादार भरत राय पुलिस बलों के साथ शामिल थे.
मोतिहारी का रहने वाला है मदन
जैप 9 में बहाली के नाम पर लाखों ठगने का मास्टर माइंड बताये जाने वाला मदन पांडेय मोतिहारी का रहने वाला है. साहिबगंज पुलिस काफी दिनों से उसकी गतिविधि पर नजर टिकाये हुए थी. इसी दौरान मंगलवार को पुलिस मोतिहारी गयी भी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement