तीनपहाड़ मुख्य बाजार की घटना, जांच में पहुंची फोरेंसिक टीम सोनार संघ ने जताया रोष, सड़क पर उतरे दुकानदार प्रतिनिधि, तीनपहाड़. थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ मुख्य बाजार स्थित चंचला ज्वेलरी दुकान में बीती शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का सटर तोड़कर लगभग 4 किलो चांदी और 25 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर लिए. चोरी की कुल कीमत 8 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. चोरी की घटना के विरोध में सोनार संघ ने दुकान के पास मुख्य सड़क पर बैंच लगाकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे, एसआई महेंद्र कुमार, एसआई नाराद गहलौत और एसआई अनिल कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सड़क जाम हटवाकर स्थिति को शांत कराया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे 6 से 7 नकाबपोश अज्ञात चोर तीनपहाड़ मुख्य बाजार में अरुण स्वर्णकार के चंचला ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर अंदर गये. उन्होंने दुकान के लाॅकर का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 4 किलो चांदी और 25 ग्राम सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गये. चोरी की सूचना मिलते ही राजमहल के एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय और तालझारी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. पीड़ित दुकानदार अरुण स्वर्णकार ने आवेदन देकर जेवरात बरामदगी की मांग की. इस मामले में तीनपहाड़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 144/25 दर्ज की गयी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने दुकान के आसपास और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि चोरों की आने-जाने और अन्य गतिविधियों का पता लगाया जा सके. तीनपहाड़ बाजार में अरुण स्वर्णकार की ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस प्रशासन के आदेशानुसार सहेबगंज से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हर बिंदु पर जांच कर रही है. टीम के एसआई जीतू तिग्गा ने बताया कि अलमारी के हर हिस्से से फिंगरप्रिंट लिए गए हैं, जिनकी जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. एसडीपीओ का बयान घटना को अंजाम देने वाले चोरों की पहचान के लिए तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. इसके लिए बरहरवा रेलवे पुलिस की मदद ली गयी है. – विमलेश त्रिपाठी, एसडीपीओ, राजमहल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

