सांसद विजय हांसदा ने प्रधानमंत्री काे पत्र लिख कर की जांच की मांग
जीवन ज्योति आत्मा के सचिव ने लगाया है आरोप
बोरियो : राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि बोरियो बीडीओ द्वारा पांच करोड़ मनरेगा राशि गबन का मामला उनके संज्ञान में आया है. जो जांच का विषय है. उन्होंने मांग किया है कि मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई की जाय.
उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि जीवन ज्योति आत्मा जन कल्याण मंच के सचिव कैलाश प्रसाद ने उन्हें पत्र लिख कर इसकी शिकायत की है. श्री प्रसाद ने जानमाल सुरक्षा की भी गुहार सांसद से लगायी है. सांसद ने पत्र में मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम गठित करने सहित कैलाश प्रसाद की सुरक्षा की भी मांग की है. सांसद ने कहा है कि जांच में जो भी व्यक्ति का नाम आता है सरकार उसपर कठोर कार्रवाई करे. उन्होंने पत्र की प्रति मुख्य सचिव झारखंड सरकार को भी भेजी है.
मुख्य सचिव झारखंड को भी कराया अवगत
आरोप निराधार हैं : बीडीओ
उधर मामले में बीडीओ गौतम भगत ने कहा है कि उनके इलाके में जो भी मनरेगा से संबंधित कार्य हुए हैं वो कागजी तौर पर बेहद बिल्कुल साफ सुथरा है. कहीं किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं बरती गयी है. जो भी आरोप उनपर लगाये गये हैं वे बिल्कुल निराधार हैं.