साहिबगंज : साहिबगंज प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही अगलगी की घटना को देखते हुए बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने एक पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा है. जिसमें कहा गया कि जब तक तेज हवा चलने और आग लगने की घटनाओं की संभावना है. उन्होंने एक दमकल वाहन मुफस्सिल थाना में रखने की मांग की है. पत्र में बताया गया कि साहिबगंज प्रखंड के 11 पंचायत में से 10 पंचायत दियारा क्षेत्र में ही है.
और मुफस्सिल थाना मध्य क्षेत्र में है जिसके पीछे बड़े पोखरा में पानी भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. अगलगी की घटना की सूचना मिलने और दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है. तब तक आज काफी भयावह हो जाती है और इतना वक्त में बहुत बड़ा नुकसान कर देती है. ऐसे में यदि दमकल को सी बीच में रखा जाय तो आग पर तत्काल काबू पाया जा सकता है. और नुकसान को कम से कम किया जा सकता है. इधर उपायुक्त के जिला में नहीं रहने कारण उनका इस पर विचार नहीं हो पाया.