पतना : सड़क मरम्मत कार्य व पानी के छिड़काव की मांग को लेकर सीतापहाड़ मिशन टोला के ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम से ही तलबड़िया से सीतापहाड़ की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. जाम करने वाले ग्रामीणों की मांग है कि उक्त पथ से क्रशर व खदानों में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों का परिचालन होता है.
जिससे सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क से काफी धूलकण उड़ता है. ग्रामीणों ने क्रशर व माइंस ऑनर से उक्त पथ की मरम्मत कराने व सड़क पर पानी छिड़काव कराने की मांग की है. जिसमे क्रशर व माइंस ऑनर द्वारा पानी का छिड़काव करने के आश्वासन के बाद बुधवार को सड़क जाम हटाया गया.