22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनाये गये सात कमरे, मिलेंगी वाइफाई के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं

सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त पेइंग वार्ड का उद्घाटन किया गया है, जिससे इलाजरत मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी। डीडीसी सतीश चंद्र, जिला योजना पदाधिकारी और चिकित्सकों द्वारा फीता काटकर इसे लॉन्च किया गया। पेइंग वार्ड में सात कमरे हैं, जिनमें सोफा, फ्रिज, टीवी, फ्री वाई-फाई, पेशेंट मॉनिटर, इमरजेंसी कॉल बेल, व्हीलचेयर आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह वार्ड जिला योजना समिति की 22 लाख रुपये की अनावद्ध योजना के तहत स्थापित किया गया है। स्प्रिंग वार्ड का दैनिक किराया 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। इस पहल से मरीजों को बेहतर देखभाल और परिवार जनों को आरामदायक ठहराव का लाभ मिलेगा।

सदर अस्पताल में पेइंग वार्ड का शुभारंभ, मरीजों और परिजनों को मिलेगी राहत डीडीसी और सीएस ने किया उद्घाटन, पेइंग वार्ड से मरीजों को मिलेगी विशेष सुविधा प्रतिनिधि, साहिबगंज. सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के साथ रहने वाले परिजनों को अब ठहरने में परेशानी नहीं होगी. मंगलवार को अस्पताल परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त पेइंग वार्ड का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डीडीसी सतीश चंद्र, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, डीएस डॉ देवेश कुमार और डॉ किरणमाला ने फीता काटकर उद्घाटन किया. सीएस डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि पेइंग वार्ड में कुल सात कमरे बनाए गए हैं. प्रत्येक कमरे में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए सोफा, फ्रिज, टीवी, फ्री वाई-फाई, पेशेंट मॉनिटर, फूल फॉलोअर नर्स ट्रॉली, आईबी स्टैंड, इमरजेंसी कॉल बेल सिस्टम, बेडसाइड ड्रावर, ओवर बेड टेबल, कवर्ड, अरमीना, फैन, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, इमरजेंसी क्रश कार्ड, वॉटर डिस्पेंसर और इलेक्ट्रिक वीलर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यह पेइंग वार्ड जिला योजना समिति की अनावद्ध योजना के तहत 22 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है. फिलहाल स्प्रिंग वार्ड का एक दिन का किराया एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है. उद्घाटन समारोह में चिकित्सक प्रवीण सक्सेना, आदित्य कुमार, रतन कुमार साह, दीपक कनोडिया, अस्पताल प्रबंधक अमन कुमार पांडे सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. इस पहल से मरीजों को बेहतर देखभाल और परिजनों को आरामदायक ठहराव की सुविधा मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel