साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात रेलवे यात्री संघ व आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता अभियान चलाया गया. सभी लोगों को सचेत करते हुये लाउडस्पीकर के माध्यम से नशाखुरानी से बचने, अज्ञात लोगों द्वारा खाना व पानी दिये जाने पर नही खाने,
तंबाकू का सेवन नहीं करने, सील बंद पानी के बोतल का ही उपयोग करने के बारे में गंदगी नहीं फैलाने के साथ टिकट लेकर यात्रा करने की बात कही गयी. मौके पर यात्री संघ के विष्णुखेतान, सोनू अग्रवाल, संजय पटेल , विक्की तिवारी, लाली राय, सीआईटी विजय कुमार, आरपीाएफ के इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिन्हा व कई पुलिस कर्मी साथ में थे.