साहिबगंज : बरहेट में धर्मपुर के पास मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जो सड़क बनाए गए हैं वे सही हैं. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम में साहिबगंज के एसी निरंजन कुमार से बात करते हुए कही. ज्ञात हो कि लखन मुर्मू नामक व्यक्ति ने जनसंवाद में उक्त सड़क के जर्जर रूप से बनने की शिकायत की थी. इधर एसी निरंजन कुमार ने कहा कि डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि द्वारा पिछले दिनों शिकायत मिलने पर जांच की गयी. जिसमें उक्त सड़क की तसवीर भी अपलोड कर दी गयी है.
इस सड़क में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. जिले में रुके हुए योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर रांची से प्रधान सचिव संजय कुमार, सुनील कुमार वर्णवाल, साहिबगंज से एसपी सुनील भास्कर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद जयसवाल, डीएसई जयगोविंद सिंह, डीपीओ रामनिवास सिंह, डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, सहित कई लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट नहीं देने की शिकायत : शहर के महादेवगंज निवासी लक्ष्मण यादव ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता को आवेदन देकर उनके द्वारा दिये गये आवेदन की जानकारी नहीं देने की शिकायत की है. अधीक्षण अभियंता ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.