21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??-?????-??-??? ?? ?????? ???????? ?????

ईद-मिलाद-उन-नबी पर निकाला मोहम्मदी जुलूस 24 दिसंबर फोटो संख्या- 19, 20, 21 व 22 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- पाकुड़, अमड़ापाड़ा व महेशपुर में जुलूस निकालते लोग. प्रभात खबर टोली, पाकुड़ ईद-मिलाद-उन-नबी पर गुरुवार को इस्लाम धर्मावलंबियों ने शहर में विशाल जुलूस निकाल कर दुआ की. अकीदतमंदों ने शान-ए-रसूल की याद में बगानपाड़ा, नयाटोला, मंसूरीटोला, […]

ईद-मिलाद-उन-नबी पर निकाला मोहम्मदी जुलूस 24 दिसंबर फोटो संख्या- 19, 20, 21 व 22 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- पाकुड़, अमड़ापाड़ा व महेशपुर में जुलूस निकालते लोग. प्रभात खबर टोली, पाकुड़ ईद-मिलाद-उन-नबी पर गुरुवार को इस्लाम धर्मावलंबियों ने शहर में विशाल जुलूस निकाल कर दुआ की. अकीदतमंदों ने शान-ए-रसूल की याद में बगानपाड़ा, नयाटोला, मंसूरीटोला, हरिणडांगा बाजार एवं ताजिया चौक कमेटी द्वारा सुबह नौ बजे ताजिया चौक से विशाल जुलूस निकाला गया, जो कलिकापुर होते हुए पाकुड़ बाजार, हरिणडांगा, तांतीपाड़ा होते हुए पुन: ताजिया चौक पहुंचा. इस दौरान हाजी तनवीर, नुरूल हक, रियाज अली, परवेज अहमद, मकसूद, सगीर, सलीम, सकील, आरिफ, असद हुसैन आदि थे. जुलूस के बाद फातेहा पढ़ी गयी तथा लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गयी. वहीं जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात किये थे. अमड़ापाड़ा प्रखंड में भी मोहम्मदी जुलूस निकाली गयी. जुलूस का नेतृत्व मो गुड्डू अंसारी ने किया. जुलूस पूरे बाजार, बड़ी मसजिद एवं मदरसा तक भ्रमण कर वापस मसजिद गौसिया पहुंचा. इसके बाद फातेहा पढ़ी गयी. इस दौरान मो लियाकत अंसारी, नूर मोहम्मद, मो जहांगीर, मो जाकिर, मो इलियास अंसारी, मो असीम, सिराज अंसारी आदि थे. पाकुड़िया में हजरत मुहम्मद पैगंबर साहब की याद में बाजार सहित मोंगलाबांध, डोमनगड़िया, पलियादाहा, लकड़ापहाड़ी, राजपोखर सहित अन्य गांवों में जुलूस निकाला गया. जुलूस में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. महेशपुर मदरसा जामिया गौसिया ख्वाजा सिलमपुर तथा महेशपुर डांगापाड़ा मसजिद कमेटी की ओर से 12वीं रबीउल अव्वल को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर संयुक्त रूप से जूलस निकाला. जुलूस सिलमपुर से निकल कर सिराजपुर, सोहबिल, डांगापाड़ा, महेशपुर होते हुए पुन: सिलमपुर पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व डॉ नसीम अहमद एवं आपेल शेख ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें