तैयारी पूरी, क्रिसमस आज 24 दिसंबर फोटो संख्या- 11, 12 व 13 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- सज कर तैयार जिदातो मिशन व मैथोडिस्ट चर्च तथा दुकान में खरीददारी करते लोग. नगर प्रतिनिधि, पाकुड़इसाई धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार क्रिसमस शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों के गिरजाघरों को सजाया गया है. क्रिसमस के दिन चर्चों में सामूहिक बाईबिल पाठ, प्रार्थना सभा आदि का आयोजन किया जायेगा. जिला मुख्यालय के धनुषपूजा स्थित मैथोडिस्ट चर्च, जिदातो बंगला मिशन, संग्रामपुर मैथोडिस्ट चर्च, सरायढेला, हिरणपुर प्रखंड के संत लुक्स, तोाई मिशन, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डहरलंगी, धरमपुर, शहरघाटी, अमड़ापाड़ा प्रखंड के गुम्मा मोड़, पाकुड़िया के वासेतकुंडी, बेलपहाड़ी, हरिपुर, महेशपुर के चंद्रपुरा मिशन, हाथीमारा, देवपुर, जियापानी आदि गिरजाघरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन व साज-सज्जा पूरी कर ली गयी है. त्योहार को लेकर बाजार में खासी चहल-पहल देखी जा रही है. साथ ही सेलेब्रेशन के लिए केक, उपहार सहित अन्य सामग्रियों की भी जम कर खरीदारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
?????? ????, ??????? ??
तैयारी पूरी, क्रिसमस आज 24 दिसंबर फोटो संख्या- 11, 12 व 13 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- सज कर तैयार जिदातो मिशन व मैथोडिस्ट चर्च तथा दुकान में खरीददारी करते लोग. नगर प्रतिनिधि, पाकुड़इसाई धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार क्रिसमस शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों के गिरजाघरों को सजाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement