22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ???????? ?? ?????? ??:????? ???????? ????

बीपीएल परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच संवाददाता, साहिबगंजजिले के बीपीएल परिवारों एवं 72 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के सदस्यों को नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना लागू जिले में की गयी है. यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने कही. […]

बीपीएल परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच संवाददाता, साहिबगंजजिले के बीपीएल परिवारों एवं 72 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के सदस्यों को नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना लागू जिले में की गयी है. यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने कही. उन्होंने कहा कि अब गरीब लोगों को जांच के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि असाध्य रोग समिति से इलाज के परिजन का भुगतान किया जायेगा. बीपीएल परिवार एवं 72 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्यों को 84 गंभीर बीमारियों के इलाज पर होने वाले व्यय के लिये अधिकतम 2.50 लाख रुपये तथा कैंसर एवं गुर्दा प्रत्यारोपन के लिये अधिकतम क्रमश: चार लाख एवं पांच लाख रुपये तक चिकित्सा सहायता दिये जाने की स्वीकृति दी गयी है. वैसे परिवार के सदस्यों के डायग्नोस्टिक जांच का प्रावधान नहीं किया गया है. जिस कारण बीमारी के वास्तविक इलाज प्रारंभ करने के पूर्व आवश्यक जांंच कराने पर होने वाले व्यय के लिये अधिकतम 2.50 लाख रुपये तथा कैंसर एवं गुर्दा प्रत्यारोपन के लिये अधिकतम क्रमश चार लाख एवं पांच लाख रुपये तक चिकित्सा सहायता दिये जाने की स्वीकृति दी गयी. वैसे परिवार के सदस्यों के डायग्नोस्टिक जांच का प्रावधान नहीं किया गया है. जिस कारण बीमारी के वास्तविक इलाज प्रारंभ करने के पूर्व आवश्यक जांच कराने पर होने वाले व्यय का वहन वैसे परिवार के सदस्यों को ही कराना पड़ता है. उन लोगों की आर्थिक स्थित काफी दयनीय रहने के कारण कई बार चिकित्सकों के परामर्श के बावजूद भी आवश्यक जांच नहीं कराया जाता है. परिणामस्वरूप बीमारी गंभीर हो जाता है. सामान्य रूप से झारखंड में रह रहे बीपीएल परिवार एवं 72 हजार रुपये तक के वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्यों को नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क डायग्नोस्टिक जांच योजना प्रारंभ किया गया हैं.किनको मिलेगावैद्य बीपीएल कार्ड/लाल कार्ड/अंत्योदय कार्ड/अनुमंडल पदाधिकारी 72 हजार रुपये तक वार्षिक आय का निर्गत आय प्रमाण, सरकारी अस्पतालों/स्वास्थ्य केन्द्रो के चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा डायग्नोस्टिक जांच हेतु निर्गत पूर्जा. कहां है जांच केंद्रसभी सरकारी अस्पताल/स्वास्थ्य केंद्र, झारखंड सरकार द्वारा पब्लिक प्राइवेट पाटनरशिप के अंतर्गत स्थापित पैथोलाॅजी रेडियोंलॉजी जांच केंद्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें