सैलानियों के तैयार जिले के पिकनिक स्पॉट नगर प्रतिनिधि, पाकुड़जिले में नये साल के मौके पर युवाओं सहित आम लोगों द्वारा पिकनिक मनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. जिले वासी जिला मुख्यालय के अलावे दूर दराज के पिकनिक स्पॉट मे परिजनों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के ऐतिहासिक स्थलांे हजारद्वारी, बहरमपुर, फरक्का आदि जगहों में भी पिकनिक बनाने की तैयारी में जुटे हैं.सैलानियों को लुभाता हैं दुर्गापुर डैमफोटो संख्या-11-दुर्गापुर डैम.पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूरी पर दुर्गापूर गांव में वर्षों पूर्व बनाया गया दुर्गापूर डैम सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है. यहां प्रतिवर्ष न केवल प्रखंड व जिला मुख्यालय वरन निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के सैलानी भी एक जनवरी को पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. उक्त स्थल पर पहुंचने के लिए बस या निजी वाहनों से पाकुड़िया जाया जा सकता है.बांसलोई नदी किनारे स्थित हवा महलफोटो संख्या-12- हवा महल.जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर व अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बांसलाई नदी के किनारे प्रकृति विहार पार्क स्थित हवा महल है. यहां नये साल के पहले दिन ही नहीं वरन अभी से सैलानी पिकनिक मनाने अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं. पहली जनवरी को यहां हजारों की संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं. वहां तक पहुंचने के लिए पाकुड़ बस स्टैंड से बस से सीधे जाया जा सकता है. गोकुलपुर आमबगीचा में भी खूब आते हैं सैलानीफोटो संख्या-13-गोकुलपुर आमबागीचा.वर्षों से जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आमबागीचा में लोग हजारों की तादाद में पिकनिक मनाने आते हैं. यहां जनवरी को सुबह से ही पिकनिक मनाने के लिए लोग पहुंचते हैं. पिकनिक के लिए प्रसिद्ध है जिला मुख्यालय स्थित सिदो-कान्हो पार्कफोटो संख्या-14- सिद्धो कान्हु पार्क.जिला मुख्यालय का सिद्धो कान्हु पार्क सैलानियों के लिए तैयार है. यहां प्रतिवर्ष नये साल के मौके पर लोग पिकनिक मनाने आते हैं. पार्क में रेस्टोरेंट भी बनाया गया है पर अधिकांश लोग अपने घरों से लजिज व्यंजन बनाकर परिवार के साथ पहुंचते हैं और पार्क में उसका आनंद उठाते हैं.भौरी कूचा भी पहुंचते हैं सैलानीफोटो संख्या-15- भौरी कुचा.महेशपुर प्रखंड मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर कैराछत्तर में भौरीकुचा पूजा स्थल है. यहां नये साल के मौके पर लोग न केवल पूजा अर्चना करने वरन पिकनिक का आनंद उठाने भी पहुंचते हैं.
BREAKING NEWS
????????? ?? ????? ???? ?? ?????? ?????
सैलानियों के तैयार जिले के पिकनिक स्पॉट नगर प्रतिनिधि, पाकुड़जिले में नये साल के मौके पर युवाओं सहित आम लोगों द्वारा पिकनिक मनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. जिले वासी जिला मुख्यालय के अलावे दूर दराज के पिकनिक स्पॉट मे परिजनों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement