22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ??? ????? ??? ????? ????

गढ़बाड़ी में लगाया गया पोशाक मेला 22 दिसंबरफोटो संख्या- 10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी महेशपुर परिसर में मंगलवार को पोशाक मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मेसर्स लतिका इंटर प्राइसेस, फिरोज इंटर प्राइसेस, मां गंगा एटेशनरी, अफसर फैशन, अर्यन फैशन, मेसर्स एकए ट्रेडर्स […]

गढ़बाड़ी में लगाया गया पोशाक मेला 22 दिसंबरफोटो संख्या- 10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी महेशपुर परिसर में मंगलवार को पोशाक मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मेसर्स लतिका इंटर प्राइसेस, फिरोज इंटर प्राइसेस, मां गंगा एटेशनरी, अफसर फैशन, अर्यन फैशन, मेसर्स एकए ट्रेडर्स आदि ने अपने अपने स्टॉल लगाये. प्रखंड अंतग्रत विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पोशाक क्रय किये जाने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भरत कुमार एवं मुरारी शाही ने मेले में लगे दुकानों का अवलोकन किया तथा गुणवत्ता युक्त सामान देने का निर्देश दिया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को सूचना दी गयी है. क्रय समिति द्वारा पोशाक की गुणवत्ता का अवलोकन कर क्रय किया जाना है. जिसके लिए 400 रुपये की राशि पोशाक क्रय मद में आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें