पतना : बीएसके कॉलेज, बरहरवा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का धरना-प्रदर्शन बुधवार को प्राचार्य ने समाप्त कराया. मंगलवार से कर्मचारी मंहगाई भत्ता का भुगताननहीं मिलने को लेकर महाविद्यालय परिसर में संयुक्त संघर्ष समिति बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना व अनशन पर डटे थे.
प्रभारी प्राचार्य डॉ रघुनंदन राम ने प्रदर्शन स्थल पहुंच कर विश्व विद्यालय के वित्तीय पदाधिकारी व कुल सचिव से दुरभाष पर वार्ता कर कर्मियों को आश्वासन दिया.
होगा वेतन भुगतान
कहा कि नवंबर 2013 के वेतन के साथ वर्तमान मंहगाई भत्ते के मद में बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. साथ ही जुलाई 2004 से 2011 तक के मंहगाई भत्ते के मद में बकाया राशि के भुगतान संबंधित शिक्षकों को नवंबर माह के वेतन के साथ किये जाने का आश्वासन विश्व विद्यालय से प्राप्त हुआ है.
संघर्ष समिति के संयोजक प्रो गौतम सिंह ने कहा कि विश्व विद्यालय व प्राचार्य के आश्वासन पर हम सभी सदस्य तत्काल 28 नवंबर से प्रदर्शन स्थगित कर रहे हैं.
यदि उक्त वेतन भुगतान के साथ बकाया का भुगतान नहीं किया गया, तो पुन: हम सभी आंदोलन को बाध्य होंगे. इसके अलावे 41 शिक्षकों के जुलाई 2004 से 2011 की अवधी में भत्ता के अंतर राशि के लिये जो महत्ती प्रयास किया है इसके लिये प्राचार्य को बधाई दी.
मौके परप्रो विश्वनाथ हांसदा, प्रो रामचंद्र प्रसाद सिंह, प्रो अनिल सिंह, प्रो राजकिशोर सिंह, प्रो डीएन वर्मा, प्रो एसके सिंह, प्रो विनय मिश्र, शिक्षकेतर कर्मचारी नंद किशोर सिंह, रामकि शोर सिंह, शाहनवाज शेख, समरूल अंसारी, बबलू टुडू, युसुफ अंसारी, घीसु शेख आदि मौजूद थे.