बरहरवा : बरहरवा-फरक्का मुख्य मार्ग एनएच80 पर रिसोढ़ के पास गुरुवार शाम अज्ञात ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. एक घायल तो बोलने की स्थिति में नहीं है, वह पूरी तरह बेहोश है. दूसरा कमील तूरी 25 वर्ष को भी काफी चोटें आयीं हैं.
उन्हें चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है के दोनों मोटरसाइकिल सवार अपने घर काठजोल जा रहे थे.
इसी बीच रिसोढ़ के पास किसी ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही कोटालपोखर के एएसआई विरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक केके सिंह ने दोनों को रेफर कर दिया. ट्रक की तलाश में पुलिस ने वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है.