खेल से खिलाड़ियों का होता मानसिक विकास सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, एसपी ने कहा फोटो नं 10 एसबीजी 3,4 हैं.कैप्सन: गुरूवार को खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते एसपीक्रिकेट खेलते एसपी प्रतिनिधि, साहिबगंजखेल से खिलाड़ियों का मानसिक विकास होता है. यह बातें एसपी सुनील भास्कर ने गुरुवार को सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन पर कही. कहा कि खेल से खिलाड़ियों का जोश व लगन के साथ खेलने से आगे बढ़ने की सीख मिलती है. पहला मैच यंग ब्वायज बी व साहिबगंज काउंटी के बीच खेला गया. एसपी श्री भास्कर ने दोनों टीमो की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ रंजीत कुमार सिंह, अशेाक चौधरी, कौशिक विश्वास, अनंत सिन्हा, डॉ देव्रब्रत, बास्की यादव, चेतन भरतिया, योगेश यादव, अमित तिवारी, विनोद यादव, पवन राम, मो अशफाक , सतीश कुमार, अनुप लाल हरि, अनवर अली, संतोष सिंह आदि थे.यंग ब्वायज ने साहिबगंज को 137 रन से हराया साहिबगंज स्टेडियम में गुरुवार को यंग ब्वायज बी टीम व साहिबगंज काउंट्री क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में यंग ब्वायज की टीम ने 197 रन बनाये. जिसमें धर्मराज 57, मनीष यादव 29, रवि 26 रन बनाये. जबकि सद्दाम ने 2 विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरे साहिबगंज काउटी क्रिकेट क्लब के सभी खिलाड़ी 15.4 ओवर में 60 रन बनाकर आउट हो गये. यंग ब्वायज की ओर से गोविंद 5, इरशाद ने 2 विकेट लिए. अंपायर की भूमिका में अशफाक, तारिक अनवर आदि थे.
BREAKING NEWS
??? ?? ?????????? ?? ???? ?????? ?????
खेल से खिलाड़ियों का होता मानसिक विकास सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, एसपी ने कहा फोटो नं 10 एसबीजी 3,4 हैं.कैप्सन: गुरूवार को खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते एसपीक्रिकेट खेलते एसपी प्रतिनिधि, साहिबगंजखेल से खिलाड़ियों का मानसिक विकास होता है. यह बातें एसपी सुनील भास्कर ने गुरुवार को सिदो कान्हू स्टेडियम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement