11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ???? ????????? ???? ?????

मतगणना को लेकर पंचायतवार तिथि घोषित नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में 13 दिसंबर प्रात:आठ बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी. इस दौरान जिले के छह प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों की मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड रांची के निर्देशानुसार अलग-अलग प्रखंडों एवं पंचायतों की तिथि मतगणना […]

मतगणना को लेकर पंचायतवार तिथि घोषित नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में 13 दिसंबर प्रात:आठ बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी. इस दौरान जिले के छह प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों की मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड रांची के निर्देशानुसार अलग-अलग प्रखंडों एवं पंचायतों की तिथि मतगणना को लेकर निर्धारित की गयी है. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त सुलसे बखला ने बताया कि निर्धारित तिथि को मतगणना का कार्य पंचायत के क्रमानुसार संपन्न किया जायेगा. यदि किसी कारणवश निर्धारित तिथि को किसी पंचायत का मतगणना संपादित नहीं होता है तो वैसे परिस्थिति में दूसरे दिन छुटे हुए पंचायत से ही मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. 13 दिसंबरपाकुड़ सदर प्रखंडदादपुर, कालीदासपुर, जमशेरपुर, मदनमोहनपुर, मनिकापाड़ा, इलामी, रामचंद्रपुर, कुमारपुर, नौरोत्तमपुर, संग्रामपुर, सोनाजोड़ी, शहरकोल एवं इशाकपुरहिरणपुर प्रखंडहाथकाठी, तोड़ाई, बाबुपुर, सुंदरपुर, बागशीशा, डांगापाड़ा, केंदुआलिट्टीपाड़ा प्रखंडजोरडीहा, बड़ा घघरी, सोनाधनी, कुंजबोना, करमाटांड़, जामजोड़ी, सूरजबेड़ा, लिट्टीपाड़ाअमड़ापाड़ा प्रखंडसिंगारसी, आलूबेड़ा, पचुवाड़ा, जराकी, डूमरचीर, अमड़ापाड़ा संथाली, बासमती, जामूगड़िया, पाडेरकोला, बोहरामहेशपुर प्रखंडपोखरिया, गायबथान, शहरग्राम, असकंधा, भेंटाटोला, बांसकेंद्री, चंडालमारा, बाबुदाहापाकुड़िया प्रखंडखजूरडंगाल, मोहुलपहाड़ी, वासेतकुंडी, बनियापसार, राजपोखर, मोंगलाबांध, पाकुड़िया, तेतुलिया एवं लागडुम 14 दिसंबरपाकुड़ सदर प्रखंडतारानगर, रहसपुर, जयकिष्टोपुर, मनिरामपुर, रघुनंदनपुर उर्फ चांचकी, नवादा, गंधाईपुर, पृथ्वीनगर, चांदपुर, कोलाजोड़ा, हीरानंदपुरहिरणपुर प्रखंडबरमसिया, धोबाडंगाल, बड़तल्ला, मंझलाडीह, मुर्गाडांगा, घाघरजानी, मोहनपुरलिट्टीपाड़ा प्रखंडबांडू, नावाडीह, तालझारी, कमलघाटी, जबरदाहा, बीचामहल, बड़ा सरसा, फूलपहाड़ी, तालपहाड़ीमहेशपुर प्रखंडशिवरामपुर, खांपुर, जयपुर बरूंगा, रामपुर, कानीझाड़ा, धर्मखांपाड़ा, महेशपुर, सिलमपुर, तेलियापोखर, रोलाग्राम, पथरिया, बलियाडंगाल, छक्कुधारा, देवीनगर, अभुवा, बड़कियारीपाकुड़िया प्रखंडबीचपहाड़ी, पलियादाहा, बसंतपुर, बन्नोग्राम, डोमनगड़िया, खक्सा, फूलझिंझरी, गणपुरा एवं बड़ा सिंहपुर15 दिसंबरपाकुड़ सदर प्रखंडभवानीपुर, फरसा, किस्मतकदमसार, उदयनारायणपुर, पोचाथोल, मालपहाड़ी, सीतापहाड़ी, नबीनगर, नसीपुर, चेंगाडांगा, झिकरहट्टी पूर्वी, झिकरहट्टी पश्चिमीमहेशपुर प्रखंडसीतारामपुर, मानिकपुर, बिरकिट्टी, दमदमा, बांकुड़ा, पलसा, जयनगरा, अर्जुनदाहा एवं श्रीरामगड़िया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें