ओके::: जिले के 16 हजार शौचालय तैयार : निदेशक नमामि गंगा तहत कुल 39,404 शौचालयों के होने हैं निर्माणतैयार हुए 4534 शौचालयों के फोटो अपलोड किये गये जिले के छह प्रखंड के 33 पंचायत के 78 गांव में चल रही है योजना 39 गांव में कार्य जोरों परफोटो नं 8 एसबीजी 4 हैं.कैप्सन: मंगलवार को डीआरडीए निदेशक संवाददाता, साहिबगंज नमामि गंगे परियोजना तहत साहिबगंज जिले में पांच दिसंबर तक में 16,162 शौचालय का निर्माण कर लिया गया है. ये बातें डीआरडीए निदेशक सह नोडल पदाधिकारी श्रीपति गिरि ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 39,404 शौचालय का निर्माण करना है. जिसमें 33,132 घरों में निर्धारित लक्ष्य के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. 990 प्रोसेस में है. जबकि 4534 शौचालय का फोटो अपलोड हो गया है. उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में उक्त योजना को पूर्ण करने के लिये कार्य में तेजी लाया जा रहा है. 70 गांव में यह कार्यक्रम चल रहा है. 39 गांव में कार्य जोरों पर है. अभी तक 318.107 करोड़ रुपये का भुगतान कर लिया गया है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 32 शौचालय अपने से बनाने वाले लोगों को पैसा भुगतान कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जिले के छह प्रखंड के 33 पंचायत के 78 गांव में यह योजना चल रही है. मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने का दायित्व मिला है.
BREAKING NEWS
???::: ???? ?? 16 ???? ?????? ????? : ??????
ओके::: जिले के 16 हजार शौचालय तैयार : निदेशक नमामि गंगा तहत कुल 39,404 शौचालयों के होने हैं निर्माणतैयार हुए 4534 शौचालयों के फोटो अपलोड किये गये जिले के छह प्रखंड के 33 पंचायत के 78 गांव में चल रही है योजना 39 गांव में कार्य जोरों परफोटो नं 8 एसबीजी 4 हैं.कैप्सन: मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement