ओके :: ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौतमहेशपुर थाना के रद्दीपुर बालक टोला कच्ची सड़क समीप हुई घटनाकाम नहीं मिलने पर सुंदर पहाड़ी से लौट रहा था युवकतेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से घटनास्थल पर ही हुई युवक की मौतघटना के बाद ट्रक चालक व खलासी फरार, पुलिस ने जब्त किया ट्रकफोटो संख्या- 08 व 09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन. घटना स्थल पर जमे लोग व घटना की जानकारी लेती पुलिस. प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर थाना के रद्दीपुर बालकटोला कच्ची सड़क के समीप ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार युवक विकास माल (30 वर्ष) की मौत हो गयी है. युवक पश्चिम बंगाल के नलहट्टी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का रहनेवाला था. मंगलवार को वह गांव के विकास माल, बुनु माल, सादेकुल शेख के साथ साइकिल से काम करने के लिए सुंदरपहाड़ी आया था. काम नहीं मिलने पर तीनों अपनी-अपनी साईकिल से अपने घर वापस जा रहे थे. इसी क्रम में बालकटोला कच्ची सड़क के समीप विपरीत दिशा आ रहा ट्रक (डब्ल्यूबी 25 ई 8306) से ठोकर लग गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ देर के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी फरार हो गये. वहीं विकास के साथ आ रहे साईकिल सवार बुनु माल और सादेकुल शेख द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण जमा हो गये. इसके बाद घटना की जानकारी रद्दीपुर ओपी को दी गई. सूचना मिलते ही रद्दीपुर ओपी प्रभारी भागवत सिंह, सअनि किशोर मुंडा, चमरू तिग्गा घटना स्थल पहुंच कर ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया. सादेकुल शेख के बयान पर ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
??? :: ???? ?? ???? ?? ?????? ???? ???? ?? ???
ओके :: ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौतमहेशपुर थाना के रद्दीपुर बालक टोला कच्ची सड़क समीप हुई घटनाकाम नहीं मिलने पर सुंदर पहाड़ी से लौट रहा था युवकतेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से घटनास्थल पर ही हुई युवक की मौतघटना के बाद ट्रक चालक व खलासी फरार, पुलिस ने जब्त किया ट्रकफोटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement