19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????????? ?????, ??????? ??? ??????? ?? ??

वीजे इंटरनेशनल स्कूल, भागलपुर में नामांकन कल से- नर्सरी से दसवीं तक नामांकन संभव- नर्सरी के लिए सिर्फ साक्षात्कार जबकि उच्च वर्गों के लिए जांच परीक्षा जरूरीभागलपुर. नर्सरी से दसवीं तक नामांकन के लिए वीजे इंटरनेशनल स्कूल भागलपुर में नामांकन के लिए फॉर्म कल यानी 8 दिसंबर से उपलब्ध होगा. फाॅर्म की कीमत 400 रुपये […]

वीजे इंटरनेशनल स्कूल, भागलपुर में नामांकन कल से- नर्सरी से दसवीं तक नामांकन संभव- नर्सरी के लिए सिर्फ साक्षात्कार जबकि उच्च वर्गों के लिए जांच परीक्षा जरूरीभागलपुर. नर्सरी से दसवीं तक नामांकन के लिए वीजे इंटरनेशनल स्कूल भागलपुर में नामांकन के लिए फॉर्म कल यानी 8 दिसंबर से उपलब्ध होगा. फाॅर्म की कीमत 400 रुपये होंगे. फॉर्म मिलने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक का है. नर्सरी एवं केजी में नामांकन के लिए साक्षात्कार जबकि उच्च वर्गों के लिए जांच परीक्षा अनिवार्य है. उक्त बातें चेयरपर्सन किरण झा ने कहा. उन्होंने कहा कि भागलपुर तथा आसपास के क्षेत्र के लिए स्कूल बस की व्यवस्था है. वहीं बाहरी जिलों के छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था है. वर्ग आठ एवं नौ के लिए विशेष बैच में सिर्फ वही छात्र नामांकन पा सकते हैं, जो आइआइटी/मेडिकल पहले प्रयास में करना चाहते हैं. इस बैच में सचदेवा भागलपुर के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन इसे विशिष्ट बनाता है. खासकर स्कूल के संरक्षक वाचस्पति झा का आइआइटीयन होना इस विशिष्ट बैच के छात्रों के लिए लगातार प्रेरणास्रोत रहा है. नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भी भरा जा सकता है. इसके लिए www.vjisbhagalpur.in पर कुछ सेकंड में ही फॉर्म एवं फी जमा किया जा सकता है. जानकारी के लिए 9661206370 पर संपर्क किया जा सकता है. फोटो भी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें