18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ????? ??? ?????? ?? ?????? ??? ??? ?????, ??????? ??????? ?? ?????? ???

डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, अस्पताल प्रशासन ने बढ़ाया बेड 07 दिसंबरफोटो संख्या- 20 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज.संवाददाता, पाकुड़संग्रामपुर गांव में डेंगू का कहर जारी है. प्रतिदिन सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही है. सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में […]

डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, अस्पताल प्रशासन ने बढ़ाया बेड 07 दिसंबरफोटो संख्या- 20 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज.संवाददाता, पाकुड़संग्रामपुर गांव में डेंगू का कहर जारी है. प्रतिदिन सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही है. सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में बनाये गये डेंगू वार्ड में कुल 21 डेंगू के लक्षण से पीड़ित मरीज को भरती कराया गया है. महज दो दिन रविवार व सोमवार को 12 डेंगू के मरीज अस्पताल पहुंचे हैं. इधर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके सिंह ने बताया कि डेंगू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ायी गयी है. आवश्यकता पड़ने पर और भी वार्ड बढ़ाया गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को डेंगू वार्ड में सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव के युनूस शेख 40, अनवारा बीबी 33, चिंटू विश्वास 51, मजिबुर रहमान 45, सैमुल रहमान 16, फातेमा बीबी 35, मुर्तजा शेख 25, मसमीरा खातून 20, बेली 38, मजिबुर शेख 45, मुमताज बीबी 45, मो युसूफ 20 वर्ष भरती हुए हैं. चिकित्सक के मुताबिक मुमताज बीबी 45 वर्ष को डेंगू कीट से किये गये जांच के दौरान आइजीजी व आइजीएम पॉजिटिव पाया गया.क्या कहते हैं सीएससिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार राम ने कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी.डीएस ने किया डेंगू वार्ड का निरीक्षणफोटो संख्या- 21कैप्सन- निरीक्षण करते डीएस.अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके सिंह ने रविवार की देर शाम डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने डेंगू वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों से जानकारी लिया. साथ ही उन्होंने मरीजों को आश्वस्त कराया कि मरीजों को हर संभव सुविधा मुहैया करायी जायेगी. मौके पर डेंगू वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ एसके झा के अलावे संग्रामपुर के ग्रामीण हबीबुर रहमान उर्फ बबलू, जियाउल विश्वास, कमरूद्दीन शेख, सेना शेख सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें