21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ????? ?? ????

डीलर को हटाने की मांगएसडीओ कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने किया हंगामा महेशपुर में भी लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर कम अनाजा दिये जाने का किया विरोध07 दिसंबर फोटो संख्या-14 व 15 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- एसडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध करते संग्रामपुर के ग्रामीण व महेशपुर अंचल कार्यालय पहुंचे कार्डधारी ग्रामीणप्रभात खबर […]

डीलर को हटाने की मांगएसडीओ कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने किया हंगामा महेशपुर में भी लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर कम अनाजा दिये जाने का किया विरोध07 दिसंबर फोटो संख्या-14 व 15 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- एसडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध करते संग्रामपुर के ग्रामीण व महेशपुर अंचल कार्यालय पहुंचे कार्डधारी ग्रामीणप्रभात खबर टोली, पाकुड़/महेशपुरसदर प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के कुलापहाड़ी के जनवितरण प्रणाली के डीलर एजाजुल विश्वास को हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने साेमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने गरीबों का अनाज खाना बंद करो, झूठा केस वापस करना होगा आदि स्लोगन लिखा तख्ता लिये थे. प्रदर्शन के बाद पूर्व मुखिया राजेश माल पहाड़िया, ग्रामीण बबलू शेख, हाजी अजीजुल शेख, अनिकुल शेख, कमरूद्दीन शेख, सिकंदर शेख सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. इसमें कुलापहाड़ी के डीलर एजाजुल विश्वास के राशन दुकान से राशन नहीं लेंगे तथा दूसरे किसी पंचायत डीलर को राशन व केरोसिन उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही डीलर पर राशन की मांग करने पर कार्डधारियों व महिलाओं को अपशब्द कहने का अारोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि डीलर द्वारा झूठा केस मुफस्सिल थाना में कर दिया गया है. अगर डीलर पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी तो ग्रामीण धरना देंगे. इधर, महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदाहा पंचायत के खारूटोला गांव के दर्जनों राशन कार्डधारी लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जन वितरण प्रणाली दुकान महिला मंडल द्वारा कम अनाज देने की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की. कार्डधारी हरिदास सोरेन, शिवराम सोरेन, श्रीनाथ सोरेन, चुंडा मरांडी, जगन बेसरा आदि ने बताया कि डीलरों द्वारा साढ़े चार किलो ही अनाज दिया जा रहा है. विरोध करने पर प्रखंड से कम आपूर्ति होने की बात करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें