ओके :: हाल पियारपुर पंचायत के जविप्र लाभुकों का // तीन माह का राशन नहीं मिलने पर जताया विरोधपूर्व के कई लाभुकों को अब तक नहीं मिल पाया है राशन कार्डसितंबर,अक्तूबर व माह का नहीं मिला राशन, लाभुकों में नाराजगीफोटो संख्या-05- बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-कार्ड दिखाते ग्रामीणप्रतिनिधि, उधवा.प्रखंड के पियारपुर पंचायत के कार्डधारियों ने सोमवार को पिछले तीन महीने का राशन नहीं दिये जाने को लेकर विरोध जताया. कार्डधारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव घोषणा के पहले राशन दिया गया था. अब नया राशन कार्ड का वितरण अब किया जा रहा है. वहीं पूर्व के कई अंत्योदय व अन्य कार्डधारियों को अब तक नया राशन कार्ड आवंटित नहीं हुआ है. इस कारण ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. पंचायत में चार एसएचजी ग्रुप द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है. कार्डधारियों को दिसंबर महीने का तेल दिया जा रहा है. जबकि सितंबर,अक्तूबर व नवंबर का राशन अभी तक नहीं मिला है. मौके पर मजलुम शेख, रूहुल शेख, रिंटु शेख, मुस्तफा शेख, मजीबुर मांझी, इमाजुद्दीन शेख, अली हुसैन, आयूब शेख, गुलाब शेख सहित अन्य मौजूद थे.क्या कहते हैं एसडीओ…एसडीओ संजीव बेसरा ने बताया कि अगर जरुरतमंद व्यक्ति काे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्ड नहीं बना है. तो वे प्रखंड कार्यालय में आवेदन दें. प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें इसका लाभ दिया जा सकता है. क्या कहते हैं ग्रामीण………………..फोटो-06-अमीरूद्दीन शेखपहले अंत्योदय कार्ड से राशन मिल रहा था. नया राशन कार्ड नहीं मिला है और राशन दुकानदार भी राशन देने से मना कर रहे हैं.फोटो-07-सलेमा बेवापुराने कार्ड से राशन उठाव कर रहे थे. अब राशन दुकानदार राशन देने से मना कर रहे हैं. किरासन भी नहीं मिला है.फोटो-08-मारजेन बेवापूर्व में अंत्योदय कार्ड बना था. लेकिन मेरे नाम से नया कार्ड नहीं बना है.राशन व नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है.
BREAKING NEWS
??? :: ??? ???????? ?????? ?? ?????? ??????? ?? // ??? ??? ?? ???? ???? ????? ?? ????? ?????
ओके :: हाल पियारपुर पंचायत के जविप्र लाभुकों का // तीन माह का राशन नहीं मिलने पर जताया विरोधपूर्व के कई लाभुकों को अब तक नहीं मिल पाया है राशन कार्डसितंबर,अक्तूबर व माह का नहीं मिला राशन, लाभुकों में नाराजगीफोटो संख्या-05- बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-कार्ड दिखाते ग्रामीणप्रतिनिधि, उधवा.प्रखंड के पियारपुर पंचायत के कार्डधारियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement