if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???:: ??:???? ?????? ?? ???? ???????? ?????? ??????????? ?? ?????

ओके:: नि:शक्त बच्चों के लिये एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजमहल 07 दिसम्बर फोटो है 2- पुरस्कृत करते पदाधिकारी-100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर हर्सत कुमार व लड़कियों में स्वाति कुमारी अव्वल रही -म्यूजिकल चेयर व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ-सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतप्रतिनिधि, तालझारीप्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में समावेशी […]

ओके:: नि:शक्त बच्चों के लिये एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजमहल 07 दिसम्बर फोटो है 2- पुरस्कृत करते पदाधिकारी-100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर हर्सत कुमार व लड़कियों में स्वाति कुमारी अव्वल रही -म्यूजिकल चेयर व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ-सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतप्रतिनिधि, तालझारीप्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत सोमवार को कन्या मध्य विद्यालय परिसर में नि:शक्त बच्चों के लिए एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइइओ रघुनाथ रजक ने की. खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कों के लिए 100 मीटर की दौड़ व लड़कियों के लिए 100 मीटर की दौड़, म्यूजिकल चेयर, चित्रकला सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया. लड़कों के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हर्सत कुमार, द्वितीय वुरकन अंसारी व तृतीय अमित कुमार ने प्राप्त किया. वहीं लड़कियों में प्रथम स्थान स्वाति कुमारी, द्वितीय प्राची सालोनी व तृतीय निस्वत प्रवीण ने प्राप्त किया. म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान रानी मरांडी, द्वितीय निस्वत प्रवीण व तृतीय स्वाति कुमारी ने प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची कुमारी, द्वितीय रुखसाना खातून व तृतीय रानी मरांडी ने प्राप्त किया. कार्यक्रम के बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान संदीप शेखर, मनोज कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, मरोबी टुडू, नमिता कुमारी, छवि कुमारी, आरती कुमारी, बलराम कुमार, पीओ सोरेन, आकाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें