19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ???????? ?? ??????? ?????? ??????

संत जेवियर्स का वार्षिक खेलकूद आयोजित खेलकूद में छात्र-छात्राएं दिखाये प्रतिभा : विधायकफोटो नं 7 एसबीजी 1]2]3 हैं. कैप्सन: नृत्य प्रस्तुत करते छात्राऐंविजेता को पुरस्कृत करते विधायकउपस्थित अभिभावकगण संत जेवियर्स हिन्दी स्कूल ने किया 14 वां वार्षिक खेलकूद का आयोजन बच्चो ने दिखाया खेलकूद मे प्रतिभा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिला मुख्यालय स्थित संत जेवियर्स हिन्दी स्कूल […]

संत जेवियर्स का वार्षिक खेलकूद आयोजित खेलकूद में छात्र-छात्राएं दिखाये प्रतिभा : विधायकफोटो नं 7 एसबीजी 1]2]3 हैं. कैप्सन: नृत्य प्रस्तुत करते छात्राऐंविजेता को पुरस्कृत करते विधायकउपस्थित अभिभावकगण संत जेवियर्स हिन्दी स्कूल ने किया 14 वां वार्षिक खेलकूद का आयोजन बच्चो ने दिखाया खेलकूद मे प्रतिभा नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिला मुख्यालय स्थित संत जेवियर्स हिन्दी स्कूल नें अपना 14 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका उदघाटन मशाल जलाकर व गुब्बारे छोड़कर स्थानीय विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया. श्री ओझा ने कहा कि जीवन का हर क्षेत्र एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. बशर्ते इसके लिए सच्ची लगन और लक्ष्य की आवश्यकता है. बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखयें. इससे पूर्व संत जेवियर्स स्कूल के कोस्टका हाउस, लोयला हाउस, ब्रीटो हाउस और चैंपियन हाउस के छात्र छात्राओं ने मार्च फास्ट किया. प्रतियोगिता का संचालन स्पोर्ट कॉर्डिनेटर सिवेश झा ने किया. प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक श्री ओझा और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बजरंगी प्रसाद यादव ने सम्मानित किया. इस दौरान हेड मास्टर इग्नाशियस लकड़ा, संत जेवियर्स के प्रध्यानाचार्य हिलारी डिसूजा, गणेश तिवारी, डॉ विजय कुमार, फादर रेक्टर, सुनित कुल्लू, डीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष रंजन यादव, जिला खेलकूद पदाधिकारी योगेश यादव, नवोदय के आरके सिंह, स्काउट लीडर उमाशंकर सिंह आदि थे.ओभर ऑल चैंपियन बना कोस्का हाउस संत जेवियर्स हिन्दी माध्यम के 14 वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव में दर्जनों खेल हुआ. इसमें 368 अंक हासिल कर कोस्का हाउस ऑल ओवर चैंपियन बना. 324 अंक के साथ लोयला हाउस दूसरे नंबर पर रहा. ब्रीटो हाउस 321 अंक लेकर तीसरे नंबर पर रहा. ए डिविजन छात्र ग्रुप में विशाल हेंब्रम चैंपियन बना. ए डिविजन छात्रा में दीना सोरेन चैंपियन बनी. वहीं बी डिविजन छात्र में दिनेश हांसदा और बी डिविजन छात्रा में रीना मुर्मू चैंपियन रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें