ओके::पशु चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा -वाहन छोड़ कर चोर फरार-ग्रामीणों ने सात बकरा सहित वाहन को पकड़ा-घटना की जानकारी मिलने पर जांच के लिये पहुंची पुलिस07 दिसंबरफोटो संख्या- 11 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बरामद बकरा व वाहन के साथ ग्रामीण प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के तालझारी गांव से बकरा चुरा रहे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. इस क्रम में चोर बकरा लदा वाहन छोड़ फरार हो गये. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 12 बजे कुछ लोग गाड़ी संख्या जेएच 16 ए 7374 महिंद्रा ग्रांड वाहन में छह से सात की संख्या बकरा लाद कर ले जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी की आवाज सुन कर ग्रामीण घर से निकले तथा चोरी कर भाग रहे लोगों को खदेड़ दिया. ग्रामीण बीडीओ सोरेन, उकील मड़ैया, नाजीर सोरेन, संतोष मरांडी आदि ने बताया कि वाहन पर लदा बकरा हमलोगों का है. ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने पर अमड़ापाड़ा थाना के एएसआइ नवल प्रसाद ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इधर, ग्रामीणों ने वाहन से जब्त बकरे व वाहनों को समझौता के लिए गांव में ही रोक कर रखा है.
BREAKING NEWS
???::??? ???? ?? ??? ??? ????? ?? ????????? ?? ??????
ओके::पशु चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा -वाहन छोड़ कर चोर फरार-ग्रामीणों ने सात बकरा सहित वाहन को पकड़ा-घटना की जानकारी मिलने पर जांच के लिये पहुंची पुलिस07 दिसंबरफोटो संख्या- 11 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बरामद बकरा व वाहन के साथ ग्रामीण प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के तालझारी गांव से बकरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement