Advertisement
गंगा पुल का शिलान्यास अगले माह
सौगात. गंगा पुल की आधारशिला रखने साहिबगंज आयेंगे प्रधानमंत्री देवघर/साहिबगंज : 15 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज आयेंगे. साहिबगंज में वे गंगा पुल निर्माण योजना की आधारशिला रखेंगे. इस तरह जनवरी के महीने में साहिबगंज और बिहार के लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है. उक्त जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय मंत्री […]
सौगात. गंगा पुल की आधारशिला रखने साहिबगंज आयेंगे प्रधानमंत्री
देवघर/साहिबगंज : 15 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज आयेंगे. साहिबगंज में वे गंगा पुल निर्माण योजना की आधारशिला रखेंगे. इस तरह जनवरी के महीने में साहिबगंज और बिहार के लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है. उक्त जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के साथ बैठक के बाद दी. सांसद को केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने जानकारी दी है कि 15 जनवरी के बाद पीएम का कार्यक्रम साहिबगंज में होगा. दिसंबर महीने में गंगा पुल का टेंडर भी निकल जायेगा.
सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे नितीन गडकरी
चार सड़कों के संदर्भ में सांसद ने बताया कि बेंगाबाद-मधुपुर तथा चोपामोड़-हसंडीहा की सड़क 350 करोड़ की लागत से बनेगी. इसका टेंडर निकल गया है. वहीं मधुपुर-देवघर वाया साप्तर और गोड्डा-पीरपैंती सड़क टेंडर इस सप्ताह निकलने वाला है. इन चारों सड़कों का शिलान्यास जल्द होने वाला है.
इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी देवघर आयेंगे. देवघर के कार्यक्रम की जानकारी केंद्रीय मंत्री ने सांसद को दी. इस तरह शिलान्यास के साथ ही संतालपरगना और बिहार की जनता का गंगा नदी पर पुल का सपना पूरा हो जायेगा. संतालपरगना में गंगा नदी पर पुल और देवघर-गोड्डा के लिए चार महत्वपूर्ण सड़क निर्माण के काम को धरातल पर उतारने के लिए पीएम और केंद्रीय मंत्री के प्रति सांसद ने आभार प्रकट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement