18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ????????? ?? ???? ?? ???????? ?? ????? ??

ओके::जविप्र दुकादारों ने बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की -उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन-समस्याओं का सामाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी फोटो नं 30 एसबीजी 14 हैं.कैप्सन: सोमवार को बैठक करते जविप्र के दुकानदारप्रतिनिधि, बेारियोप्रखंड कार्यालय परिसर के गोदाम के समीप सोमवार को कमरूल जमाल की अध्यक्षता मे प्रखंड के जन वितरण […]

ओके::जविप्र दुकादारों ने बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की -उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन-समस्याओं का सामाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी फोटो नं 30 एसबीजी 14 हैं.कैप्सन: सोमवार को बैठक करते जविप्र के दुकानदारप्रतिनिधि, बेारियोप्रखंड कार्यालय परिसर के गोदाम के समीप सोमवार को कमरूल जमाल की अध्यक्षता मे प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई. जिसमे आये दिन उत्पन्न हो रही समस्याओं के समाधान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. जिसमे मुख्य रूप से राज्य खाद्य निगम के अंतर्गत गोदाम से दुकान तक ले जाने में वाहन एवं लेबर खर्च खुद से व्यय करना, बगैर माप का खाद्यान्न का उठाव करना, प्रत्येक बोरा में राशन मिलना अन्य राज्यों के तर्ज पर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को सम्मानजनक मानेदय देने की व्यवस्था, खाद्यान्न व सामग्री को स्टॉक रखने के लिये मकान खर्च एवं वितरण करने के लिए लेबर का मजदूरी खर्च खुद से देना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद चार सूत्री मांग पत्र बीडीओ गौतम कुमार भगत के माध्यम से उपायुक्त साहिबगंज, एसडीओ, डीएसओ को सौंपा गया. दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि अविलंब समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान विकास चंद्र दास, बेबी देवी, उत्तम ढोली, छोटेलाल मरांडी, सुनील रजक, पंचुलाल साह, तालामय टुडू, चमकी हांसदा , डेविड हांसदा, सावित्री देवी, सुनिता मरांडी, रेजिन सोरेन, सूरजमुनि मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें