साहिबगंज : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 20 नवंबर को सिदो कान्हू स्टेडियम में विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें दो करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. यह बात डीसी ए मुत्थु कुमार ने बुधवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में कही.
उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार इस बार 13 वें झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर को स्टेडियम में जिला प्रशासन व नागरिक एकाउश के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा. जबकि प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगा कर विकास योजनाओं की जानकारी बीडीओ के माध्यम से दी जायेगी.
वहीं 20 नवंबर को स्टेडियम में विभिन्न विभागों के 36 स्टॉल लगाया जायेगा. इसमें जिले के विकास के बढ़ते कदम को दर्शाया जायेगा. साथ ही विभिन्न विभागों से लाभुकों के बीच दो करोड़ की परिसंपत्ति व नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम में सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी मौजूद रहेंगे.
मौके पर पर डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, डीआरडीए निदेशक सीके मंडल, एसी निरंजन कुमार, डीपीओ रामनिवास सिंह, डीइओ उदय नारायण शर्मा, डीएसइ सुरेंद्र पांडे, जिला अभियंता हीरा प्रसाद रजक सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.