बोरियो : बोरियो थाना क्षेत्र के सवैया गांव में बुधवार दोपहर चार बजे ग्रामीण फादर टोम, ताला हांसदा, मुंशी हांसदा, वीरेंद्र मुमरू सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दो दलाल को एक शादी शुदा महिला को दिल्ली ले जाने के क्रम में धर दबोचा व पुलिस के हवाले कर दिया.
थाना प्रभारी राधेश्याम राम ने बताया कि दिग्घी गांव निवासी शादी शुदा फतीमा खातून को ग्रामीण निताय अंसारी ने मुजफ्फरनगर निवासी राजकुमार ठाकुर के हाथों दिल्ली ले जाकर बेचने का कार्य करता इसी बीच ग्रामीणों ने इन लोगों को धर दबोचा. महिला को उनके घर भेज दिया गया. जबकि दोनों दलाल को जेल भेजने की कार्रवाई जांच कर की जा रही है.