ओके::: शिकायत के बाद तीन दुकानदारों के लाइसेंस रद्द प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार की मनमानी, अभद्र व्यवहार और कम अनाज देने पर ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर बीडीओ गौतम भगत ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभुनाथ गुप्ता को मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया था. संदर्भ में श्री गुप्ता ने मां सरस्वती स्वयं सहायता समूह पुआल व कस्तूरबा स्वयं सहायता समूह पुआल व अपरोल पंचायत के जनवितरण दुकानदार मुंशी मरांडी का लाइसेंस निलंबन का आदेश जारी कर दिया. मालूम हो कि गुरुवार को उक्त तीनों दुकानदार के लाभुकों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत की गयी थी. इस दौरान रावण मरांडी, मोती लाल तुडी, मंजली किस्कू, किशनु मुर्मू, विभिषण मडैया, सिमोन हेम्ब्रम सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभुनाथ गुप्ता ने बताया कि कम अनाज देने वाले का किसी भी हालात पर बख्शा नहीं जायेगा. साहेब हमें क्यों नहीं मिलता अनाजफोटो नं 26 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: गुरूवार को राशन कार्ड दिखती महिला बोरियो. प्रखंड के रणचरा गांव निवासी होपमय किस्कू व रूढ सोरेन गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ गौतम भगत से अपना अंत्योदय राशन कार्ड दिखाते हुए कहा कि साहब हमें राशन क्यों नहीं मिलता है. पिछले कई वर्षों से नियमित राशन मिलता था. जिससे हमारे गरीब परिवार का पालन पोषण हो जाता था. लेकिन जब से नया राशन कार्ड मिला है तभी से मेरा राशन बंद हो गया है.
BREAKING NEWS
???::: ?????? ?? ??? ??? ?????????? ?? ??????? ????
ओके::: शिकायत के बाद तीन दुकानदारों के लाइसेंस रद्द प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार की मनमानी, अभद्र व्यवहार और कम अनाज देने पर ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर बीडीओ गौतम भगत ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभुनाथ गुप्ता को मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया था. संदर्भ में श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement