20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???… ??????? ???????? ?? ???? ???? ? ?????? ?? ?????

ओके… कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा आरती व दीपदान का आयोजन राजमहल 26 नवम्बरफोटो है5- गंगा आरती करते पुरोहित ऋषिकांत दूबे व अन्य6- दीप से बनाया गया ओमप्रतिनिधि, राजमहलकार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर राजमहल कला भारती की ओर से बुधवार की संध्या महाजनटोली गंगातट पर गंगा आरती व दीपदान का आयोजन किया गया. पुरोहित ऋषिकांत […]

ओके… कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा आरती व दीपदान का आयोजन राजमहल 26 नवम्बरफोटो है5- गंगा आरती करते पुरोहित ऋषिकांत दूबे व अन्य6- दीप से बनाया गया ओमप्रतिनिधि, राजमहलकार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर राजमहल कला भारती की ओर से बुधवार की संध्या महाजनटोली गंगातट पर गंगा आरती व दीपदान का आयोजन किया गया. पुरोहित ऋषिकांत दूबे द्वारा गंगा आरती कराया गया. उपस्थित श्रद्धालुओं ने 501 दीप जलाकर उत्तरवाहिनी गंगा में दान किया. मौके पर आरकेबी के सदस्यों ने उपस्थित श्रद्धालुओं से अपील किया कि गंगा की रक्षा के लिये हमसब एक हों और प्लास्टिक, गंदगी वस्तुएं अथवा ईश्वर पर चढ़ाए गए फूल आदि को भी गंगानदी में प्रवाहित न करें. सहयोग एवं सहभागिता से ही गंगा को स्वच्छ रखा जा सकता है. इस अवसर पर सुदीप अग्रवाल, रतन राय, प्रभाकर कुमार, बवाय कुमार, संचु घोष, दीपक झा, देव ज्योति पांडे, सूरज राय, गौरव भारती, कमलेश दास, आदित्य राय, विक्रम पंडित सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें