23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहरवा में युवक की चाकू घोंप कर हत्या

बरहरवा : थाना क्षेत्र के सतगाछी पंचायत के श्यामपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सचिन रविदास की हत्या अज्ञात लोगों ने चाकू घोंप कर कर दी है. परिजनों के अनुसार सचिन सोमवार की रात्रि गांव के सनोज रविदास के साथ सतगाछी गांव में शराब पीने के लिये गया था. लेकिन रात को वापस घर नहीं आया. […]

बरहरवा : थाना क्षेत्र के सतगाछी पंचायत के श्यामपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सचिन रविदास की हत्या अज्ञात लोगों ने चाकू घोंप कर कर दी है. परिजनों के अनुसार सचिन सोमवार की रात्रि गांव के सनोज रविदास के साथ सतगाछी गांव में शराब पीने के लिये गया था.

लेकिन रात को वापस घर नहीं आया. सुबह पता चला कि रास्ते के खेत में उसका शव पड़ा है. परिजनों का आरोप है कि सनोज ने ही उसकी हत्या की है. सिर पर चाकूके कई निशान मिले हैं. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह आपसी रंजिश है.

कुछ दिन पूर्व दिल्ली से काम कर लौटा था

मृतक के पिता नंदलाल रविदास का कहना है कि उसका पुत्र सचिन रविदास कई माह पहले दिल्ली के गाजियाबाद काम करने गया था. इधर काली पूजा व छठ पर्व को लेकर दिल्ली से कुछ दिन पूर्व घर आया था.

परिवार वालों को है आशंका

मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि श्यामपुर गांव के ही सनोज रविदास उम्र 31 वर्ष पिता गेनु रविदास के साथ दारू पीने गया हुआ था.परिजनो ने पुलिस को दिये बयान में सनोज रविदास पर ही उनके पुत्र की हत्या किये जाने की आशंका जताई है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस सनोज रविदास को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही थी. पुलिस के मुताबिक हत्या का मुल कारण आपसी रंजिश है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

हत्या की सूचना मिलते ही मृतक सचिन रविदस की मॉं अनीता देवी,पिता नंदलाल रविदास,बेटा आशिक कुमार,राजा कुमार,बेटी पूजा कुमारी,नंदनी कुमारी व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.इधर मृतक की माता बार-बार एक ही बात हम्मर बेटवा के वापस लाइन दे. कहते-कहते बेहोश हो जा रही थी. पुलिस इस मामले को लेकर तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें