23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ???? ????? ???? ??? ?? ??? ?? ??????? ????????

दो हजार रुपये जाली नोट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार 19 नवंबरफोटो संख्या- 22 व 23 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- आरोपी से पूछताछ करते पुलिस व बरामद जाली नोटप्रतिनिधि, हिरणपुरहिरणपुर साप्ताहिक हाट में मसाला खरीदने के दौरान जाली नोट के साथ एक व्यक्ति पकड़ाया. वहीं हटिया में आस-पास के लोगों ने उक्त व्यक्ति को […]

दो हजार रुपये जाली नोट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार 19 नवंबरफोटो संख्या- 22 व 23 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- आरोपी से पूछताछ करते पुलिस व बरामद जाली नोटप्रतिनिधि, हिरणपुरहिरणपुर साप्ताहिक हाट में मसाला खरीदने के दौरान जाली नोट के साथ एक व्यक्ति पकड़ाया. वहीं हटिया में आस-पास के लोगों ने उक्त व्यक्ति को पकड़ कर पेड़ में बांध कर थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बाबूवंशी साव, एसआइ धनपति लोहरा, पुलिस बल के साथ जाली नोट के साथ उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार, राजू पाल के सब्जी दुकान में उक्त व्यक्ति ने 200 रुपये का खरीदारी कर एक हजार का नोट दिया. दुकानदार राजू पाल ने भूलवश जाली नोट को स्वीकार कर 800 रूपये वापस कर दिया. कुछ देर में दुकानदार को जाली नोट होने की भनक लगते ही आरोपी को धर दबोचा. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने आरोपी को बांध कर थाना को सूचित कर दिया. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल फरक्का थाना अंतर्गत दुर्गापुर निवासी अजीरूल हुसैन के रूप में हुई है. आरोपी के पास से 1-1 हजार के दो जाली नोट बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके साथ एक अन्य युवक भी इसमें शामिल है जो चांदपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. हालांकी वह मौके से फरार होने में सफल रहा. मामले को लेकर थाना प्रभारी बाबूवंशी साव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है, उससे गहन पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की मानें तो साप्ताहिक हाट क्राईम के मामले में सेफ जोन माना जाता है. जबकि यहां जाली नोट के साथ-साथ अन्य कई वारदात होती है. जिसकी भनक पुलिस को नहीं लग पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें