17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::: ??? ???? ?? ????, ????? ? ????????? ??????????? ??????

ओके::: बाल दिवस पर भाषण, निबंध व चित्रांकण प्रतियोगिता आयोजित निबंध में चरणकय व भाषण में तरूमिता ने मारी बाजी14 नवंबरफोटो संख्या- 18 व 19 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मंच पर मौजूद पदाधिकारी व उपस्थित छात्राएंप्रतिनिधि, पाकुड़बाल दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित हरिणडांगा उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को जिलास्तरीय भाषण, निबंध व चित्रांकण […]

ओके::: बाल दिवस पर भाषण, निबंध व चित्रांकण प्रतियोगिता आयोजित निबंध में चरणकय व भाषण में तरूमिता ने मारी बाजी14 नवंबरफोटो संख्या- 18 व 19 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मंच पर मौजूद पदाधिकारी व उपस्थित छात्राएंप्रतिनिधि, पाकुड़बाल दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित हरिणडांगा उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को जिलास्तरीय भाषण, निबंध व चित्रांकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंड के विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9-10 तक 48, भाषण प्रतियोगिता में 23 व चित्रांकन प्रतियोगिता में 34 बच्चों ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बड़तल्ला के चरणकय साहा प्रथम, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय के सुष्मिता दास द्वितीय, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय के तरूमिता बसु तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय के तरूमिता बसु, उच्च विद्यालय बड़तल्ला के चरणकय साहा द्वितीय, महेशपुर प्लस टू विद्यालय के सूरज कुमार तृतीय तथा चित्रांकन में रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय के अंजली कुमारी, पाकुड़िया प्लस टू विद्यालय के संतोष हेम्ब्रम, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय के सुमी मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सहनी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य राजेंद्र मंडल, वैद्यनाथ सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विनय कुमार भगत, छवि हेम्ब्रम, कल्पना बेसरा, शंभु शरण दिक्षित, बंदना सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें