बम काली, बायसी स्थान व छोटा पचगढ़ की काली प्रतिमा हुआ विसर्जनफोटो नं0 14 एसबीजी 10,11 है कैप्सन- विसर्जन को जाते बम काली की प्रतिमामहिला पूजा कर गीत गाते हुयंे संवाददाता, साहिबगंजशहर के गुल्ली भट्ठा स्थित बम काली मंदिर, बायसी स्थान व छोटापंचगढ़ स्थित मां काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा को विसर्जन शनिवार को गंगा में किया गया. दोपहर दो बजे गुल्लीभट्ठा स्थित मां के स्थान से प्रतिमा विसर्जन के लिए निकला जो शहरके मंदिर परिसर से निकलर गुल्ली भट्ठा ,पांचमोड, दहला, चौक बाजार, गांधी चौक, नया सड़क, एलसी रोड, सब्जी मंडी रोड, पटेल चौक, स्टेशन चौक , टमटम स्टैंड, कॉलेज रोड होते हुए गंगा तट पहुंचा. इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने प्रतिमा की पूजा अर्चना की. विसर्जन जुलूस में किशोर सिन्हा, प्रमोद पांडेय, नवीन कुमार, संजीव कुमार, संजीत कुमार,रवि कुमार, गौतम कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार ,पवन कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार आदि थे. इधर सुरक्षा को लेकर एसडीओ जितेंद्र , डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, थाना प्रभारी चंदन कुमार, जिरवाबाडी थानाप्रभारी ॠषिकेश राय, मुफस्सिल थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी की देखरेख में मुस्तैद थे.
?? ????, ????? ????? ? ???? ????? ?? ???? ??????? ??? ???????
बम काली, बायसी स्थान व छोटा पचगढ़ की काली प्रतिमा हुआ विसर्जनफोटो नं0 14 एसबीजी 10,11 है कैप्सन- विसर्जन को जाते बम काली की प्रतिमामहिला पूजा कर गीत गाते हुयंे संवाददाता, साहिबगंजशहर के गुल्ली भट्ठा स्थित बम काली मंदिर, बायसी स्थान व छोटापंचगढ़ स्थित मां काली मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा को विसर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement