लक्खीजोल में महिला की गोली मारकर की हत्या – घटना का कारण स्पष्ट नहीं – पति व पुत्र मजदूरी करने वर्द्धमान गये थे- सास व चार बच्चे के साथ घर पर सो रही थी, तभी मारी गयी गोलीप्रतिनिधि, उधवाराधानगर थाना क्षेत्र के लक्खीजोल गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि एक 35 वर्षीय आदिवासी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, लक्खीजोल निवासी तालामय मुर्मू शुक्रवार को अपने घर पर सो रही थी. इसी बीच लगभग 11:30 बजे अज्ञात अपराधी गोली मारकर फरार हो गया. हालांकि ग्रामीणों का ध्यान गोली की आवाज पर नहीं गया. लेकिन महिला के कराहने की आवाज पाकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक घंटे तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाया था. जब मृतका के शव को खटिया से उतार कर देखा तब मृतका के सीने व पीठ में जख्म तथा गोली पर नजर पड़ी. मृतका के पति चुनकू हांसदा एवं उनके पुत्र होपना हांसदा मजदूरी करने वर्द्धमान गये थे. घर में तालामय मुर्मू के साथ चार बच्चे व सास के साथ थी. ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी मृतका के परिजन तथा राधानगर थाना पुलिस को दी. सूचना पाते ही राधानगर थाना के अनि महेंद्र सिंह, मंगल उरांव सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया. राधानगर थाना प्रभारी राजेंद्र दास ने बताया कि मामले में छानबीन जारी है. जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.घर में नहीं है दरवाजामृतका के घर में दरवाजा नहीं है. जिसके कारण घर हमेशा खुला रहता है. मृतका अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घर में रह रही थी. आस-पास के ग्रामीणों ने बताया कि उसके घर के पास रात्रि में काफी अंधेरा था. इसी का फायदा उठाकर अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है.14 नवंबरफोटो संख्या-06-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन – मृतका के घर के बाहर जुटी भीड़.
BREAKING NEWS
???????? ??? ????? ?? ???? ????? ?? ?????
लक्खीजोल में महिला की गोली मारकर की हत्या – घटना का कारण स्पष्ट नहीं – पति व पुत्र मजदूरी करने वर्द्धमान गये थे- सास व चार बच्चे के साथ घर पर सो रही थी, तभी मारी गयी गोलीप्रतिनिधि, उधवाराधानगर थाना क्षेत्र के लक्खीजोल गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि एक 35 वर्षीय आदिवासी महिला की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement