27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?? ????? ?? ?????? ??????? ???? ?? ???? ??????

ओके::हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकारफ्लैग-बाल दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर में लोक अदालत के सदस्य त्रिवेणी प्रसाद ने कहा –शिविर में बच्चों को शिक्षा के अधिकार विषय पर दी गयी जानकारी 14 नवंबरफोटो संख्या- 01 व 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मंच पर मौजूद लोक अदालत के सदस्य व उपस्थित […]

ओके::हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकारफ्लैग-बाल दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर में लोक अदालत के सदस्य त्रिवेणी प्रसाद ने कहा –शिविर में बच्चों को शिक्षा के अधिकार विषय पर दी गयी जानकारी 14 नवंबरफोटो संख्या- 01 व 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- मंच पर मौजूद लोक अदालत के सदस्य व उपस्थित बच्चेप्रधिनिधि, पाकुड़बाल दिवस के अवसर जिला विधिक सेवा प्रधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बागानपाड़ा में शनिवार को जिला विधिक जागरूता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्थानीय लोक अदालत के सदस्य त्रिवेणी प्रसाद भगत ने बच्चों को शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. यदि किसी भी बच्चे को पढ़ने-लिखने में अभिभावक द्वारा परेशान किया जाता है तो इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दें. इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. समाज के हर एक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकार है. श्री भगत ने कहा की 14 साल से कम उम्र के बच्चों को काम कराना अपराध है. ऐसे लोग बाल अधिनियम कानून के अंतर्गत आते हैं. यदि किसी व्यक्ति द्वारा बाल मजदूरी कराया जाता है तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों के बीच कानून के प्रति जागरूता लाना है. वहीं शिविर में उपस्थित सदस्य सुशील कुमार चार ने बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली महात्वाकांक्षी योजनाओं की जारकारी दी. साथ ही बच्चों को मन व लगन से पढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज के लोग यदि शिक्षित होंगे तो अन्याय के विरुद्ध आवाज उठा कर डट कर उसका सामना कर सकेंगे. आज तक शिक्षा की कमी के कारण दहेज हत्या, डायन हत्या जैसी कुरीतियां विद्यमान है. यदि समाज के लोग जागरूक होंगे तो इस तरह के अंधविश्वास में नहीं पड़ेंगे. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य शैली कुमारी, लक्ष्मी आचार्य, निर्मला मुर्मू, पप्पी दास बबीता गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे……………………………………..बाल दिवस पर जिदातो मिशन में भाषण प्रतियोगिता आयोजित–भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10 की फरहा नाज रही अव्वलफोटो संख्या- 05 व 06 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करते अतिथि व उपस्थित शिक्षक व बच्चे प्रधिनिधि, पाकुड़ बाल दिवस पर जिदातो बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इससे पूर्व देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शुभ्रा दत्ता ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान श्रीमती दता ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के सच्चे व आदर्शवादी इंसान थे. उन्होंने देश के कई आंदोलनकारी कार्यों में भी हिस्सा लिया. बच्चों से उनका खास लगाव था. श्रीमती दता ने छात्राओं से नेहरू के आदर्शों पर चलने की अपील की. भाषण प्रतियोगिता में जिदातो बालिका उच्च विद्यालय व महाविद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें कक्षा सात के चार, कक्षा आठ के छह, कक्षा नवम के 10, कक्षा दशम के छह व कक्षा 11वीं के 11 छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बच्चों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवनी व स्वच्छ भारत अभियान विषय पर बारी-बारी से भाषण प्रस्तुत किया. जिसमें कक्षा 10 के फरहा नाज प्रथम व कक्षा नौ के अंकिता मंडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चंचल प्रसाद सिन्हा, प्रो आनंद मोहन साहा, कुणाल सेन, दिलीप कुमार साहा, गौरव कुमार, मेरी किस्कू, एलेन मेरीना हेंब्रम सहित अन्य छात्राएं उपस्थित थी. ………………….कांग्रेसियों ने नेहरू जी को दी श्रद्धांजली14 नवंबरफोटो संख्या- 08 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर प्रतिनिधि, पाकुड़पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को जिला अध्यक्ष उदय लखवानी के नेतृत्व में पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी. मौके पर श्री लखवानी ने कहा कि पंडित नेहरू के नेतृत्व में देश का समग्र विकास हुआ है. उनके बताये मार्गों पर चल कर बच्चे सहित राष्ट्र के लोग बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बाल दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि खास कर बच्चे व युवा पीढ़ी उनकी लिखी हुई पुस्तकों को पढ़ें. मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया. कार्यक्रम में विवेक गोस्वामी, जिला प्रवक्ता मोख्तार हुसैन, शमीम अहमद, वरीय कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रकाश चौधरी, अधिवक्ता निरंजन मिश्रा, जय सरकार, मनीष सिंह, जितेंद्र ओझा, गौरव चौधरी, गुलाम अहमद, मूसा शेख सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें