10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारंपरिक नृत्य रहा मेले का आकर्षण

साहिबगंज : झंडा मेला में दिखता है सांस्कृतिक झलक. उपरोक्त बातें बोरियो विधायक ताला मरांडी ने शुक्रवार की देर शाम आयोजित मेला के उदघाटन के दौरान कही. इसके पूर्व श्री मरांडी ने मेला का शुभारंभ फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया. वहीं शहर के छोटा पचगढ़ मुहल्ला स्थित झंडा मेला काली पूजा समिति […]

साहिबगंज : झंडा मेला में दिखता है सांस्कृतिक झलक. उपरोक्त बातें बोरियो विधायक ताला मरांडी ने शुक्रवार की देर शाम आयोजित मेला के उदघाटन के दौरान कही. इसके पूर्व श्री मरांडी ने मेला का शुभारंभ फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया.
वहीं शहर के छोटा पचगढ़ मुहल्ला स्थित झंडा मेला काली पूजा समिति द्वारा मां काली की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इसके अलावा पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेले में आदिवासी युवक-युवतियां परंपरागत नृत्य से सबका मन मोहा. वहीं मेले का मुख्य आकर्षण आदिवासी नृत्य रहा. समिति के सचिव बालदेव उरांव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह झंडा मेला पूर्वजों द्वारा ही आयोजित किया जाता रहा है. उसी परंपरा के तहत प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन होता है.
सचिव श्री उरांव ने मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, सचिव बालदेव उरांव, संयुक्त सचिव चंदन झा, प्रमोद दास, गौरी दत्ता, शंभु उरांव, सिकंदर, अभिमन्यु, राहुल, प्रकाश वर्मा, निरंजन यादव, गोलू, विनोद उरांव, चमरू उरांव सहित समिति के दर्जनों सदस्यों ने भरपूर सहयोग की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें