17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की बेरहमी से पिटाई अगवा कर बनाया बंधक

बरवाअड्डा़ : बड़ाजमुआ स्थित मंदाकिनी उच्च विद्यालय में मंगलवार को दसवीं क्लास की टेस्ट परीक्षा के दौरान बैग रखने के सवाल पर राहरगोड़ा एवं भितिया गांव के छात्रों के बीच झगड़ा हो गया. शिक्षकों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हुआ. लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद एक छात्र ने अपने गांव भितिया फोन […]

बरवाअड्डा़ : बड़ाजमुआ स्थित मंदाकिनी उच्च विद्यालय में मंगलवार को दसवीं क्लास की टेस्ट परीक्षा के दौरान बैग रखने के सवाल पर राहरगोड़ा एवं भितिया गांव के छात्रों के बीच झगड़ा हो गया.
शिक्षकों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हुआ. लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद एक छात्र ने अपने गांव भितिया फोन कर करीब एक दर्जन युवकों को बड़ा जमुआ बुला लिया़ राहरगोड़ा के छात्र शुभम कुमार सिंह के परीक्षा हॉल से बाहर निकलने के बाद भितिया के लड़कों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया़
जीटी रोड किसान चौक के समीप लड़कों ने शुभम को घेर लिया और लात-घूसों से जमकर पिटाई की. उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. घायल होने के बाद उसे मोटसाइकिल पर लादकर गांव भितिया ले जाया गया और एक कमरे में बंद कर दिया गया. सूचना मिलते ही बरवाअड्डा पुलिस भितिया पहुंची और बंधक छात्र शुभम को छुड़ाकर थाना लायी. बाद में उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया.
उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है़ बरवा्ड्डा पुलिस मारपीट करने वाले युवक वसीम सज्जाद, मोहम्मद इरफान अंसारी और क्लास टेन के नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है़
पूछताछ में लड़कों ने मो. सोनू अंसारी, मो. असरफूल अंसारी, मो. आसिफ हुसैन, मो. इसाक अंसारी के भी मारपीट में शामिल होने की बात कही है़ पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़ इस संबंध में थाना प्रभारी गिरिश पांडेय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है़ समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें