ओके… पंचायत चुनाव : जिप सदस्य के लिए 16 व 55 पंचायत समिति सदस्यों ने किया नामांकन फोटों नं 10 एसबीजी 20,21,22,23,24,25,26,27 है.कैप्सन: सोमवार को एसडीओ के समक्ष नामांकन दाखिल करते शंकर महतोएसी के समक्ष नामाकन दाखिल करते सुष्मिता देवीएसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते रविंद्र नाथ ठाकुरएसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते राजीव यादवएसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते मंजूला मुर्मूएसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते अमरदीप सिंहएसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते बीबी जुबेदाएसी के समक्ष नामंाकन दाखिल करने पहुचे प्रतिमा देवी संवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चौथे दिन मंगलवार को जिप सदस्य में 16, पंचायत समिति में 55 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया. मिली जानकारी के अनुसार एसी निरंजन कुमार व एआरओ अमित प्रकाश के समक्ष जिला परिषद उम्मीदवार के रूप मे सदर प्रखंड से रविंद्र नाथ ठाकुर, अमरदीप सिंह, राजीव यादव, मंडरो से संगीता हांसदा, मंजूला मुर्मू, अशोक किस्कू, राजमहल से सुष्मिता देवी, स्वीटी देवी, रीना देवी, रेखा देवी, जुबेदा बीबी, कृष्णा महतो, रिजिया बीबी, प्रतिमा देवी, राधा देवी, महयम बीबी ने नामांकन दाखिल किया. सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ जितेंद्र देव व प्रभारी पदाधिकारी भागीरथ महतो, प्रकाश लाल साहब की उपस्थिति में सदर प्रखंड में 55 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों में मंडरो प्रखंड के तेतरिया पंचायत से शंकर मंडल, पिंडरा से कोरिनिलियस बेसरा, बडकू मुर्मू, तेतरया से उफाउल्लाह अंसारी, सिमडा से राजेंद्र मुर्मू, मनोज हांसदा, बच्चा से मंगल टुडू, चार्लेस मुर्मू, कौडीखुटौना से सुप्रिया कुमारी, सुशील किस्कू, अनिल मंडल, महादेववरण से शांति देवी, बड़तल्ला से पंकज हांसदा, गडरा से जमीला बेगम, रूकसाना खातुन, महादेववरण से विवेक चौधरी, राजकुमार चौधरी, अम्बाडीहा से पूजा देवी, बडतला से बीटी हांसदा, खैरवा से पिंकी देवी, बीटी किस्कू, सुगनी देवी, सदर प्रखंड के मखमलपुर से बीबी दिलनुर, हाजीपुर पश्चिम से रीतू देवी, रामपुर स्थित सकरीगली से शांति देवी, कविता देवी आदि शामिल हैं.
???… ?????? ????? : ??? ????? ?? ??? 16 ? 55 ?????? ????? ??????? ?? ???? ???????
ओके… पंचायत चुनाव : जिप सदस्य के लिए 16 व 55 पंचायत समिति सदस्यों ने किया नामांकन फोटों नं 10 एसबीजी 20,21,22,23,24,25,26,27 है.कैप्सन: सोमवार को एसडीओ के समक्ष नामांकन दाखिल करते शंकर महतोएसी के समक्ष नामाकन दाखिल करते सुष्मिता देवीएसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते रविंद्र नाथ ठाकुरएसी के समक्ष नामांकन दाखिल करते राजीव यादवएसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement