प्रतिनिधि, फरक्का. बहरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हटात कॉलोनी में 56 वर्षीय एक अधेड़ द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, हटीनगर निवासी जितेन सरकार पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक अवसाद से गुजर रहे थे. इसी बीच, बीते बुधवार की रात उन्होंने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर बहरामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बहरामपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया. बहरामपुर इंस्पेक्टर उदय शंकर घोष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

