साहिबगंज : झारखंड राज्य किसान अनुसूचित जनजाति महासभा के बैनर तले जिले के सैकड़ों किसानों ने सामाजिक अन्याय के विरोध में दो दिवसीय धरना मार्च के तहत बुधवार को रैली निकाली. सुबह 11 बजे गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रैली शुरू हुई.
रैली गांधी चौक से निकल कर बाटा रोड, पटेल चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी रेलवे फाटक, पुलिस लाइन होते हुए समाहरणालय पहुंची. यहां रैली धरना में तब्दील हो गयी. महासभा के अध्यक्ष प्राण मंडल ने कहा कि नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से अगर इस दिशा में पहल नहीं की जाती है तो इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
धरना कार्यक्रम में अमीन मंडल, शंकर मंडल, प्राण मंडल, इंद्र कुमार मंडल, मुकेश मंडल, रंजीत मंडल, झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य कर्नल जयशंकर भगत, बाबूराम मुमरू, नौशाद आलम, शुभेंदू पंडित सहित सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे.