बरहेट : शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लोगाइ गांव के पास बोरियो–बरहेट मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी जिलहा गांव निवासी निमाय मंडल (40 वर्ष) की मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक निमाय मंडल शुक्रवार को गोड्डा से अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 04 सी 8061 से अपने घर जिलहा आ रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल एक पत्थर से टकरा गयी और वह गिर पड़ा. जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी.
मामले की जानकारी पाते ही बरहेट थाना पुलिस ने मौके पर आकर घायल का प्राथमिक उपचार अस्पताल में कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.