प्रतिनिधि, साहिबगंजभाजयुमो नेता गब्बर पासवान की हत्या मामले में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने उसके भाई महेंद्र पासवान के बयान पर हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत करीब 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें टिंका पासवान, बौना पासवान, अजनीश पासवान, विश्वजीत पासवान, मिथुन पासवान, लालू पासवान, राजा पासवान, राधा पासवान, नवल किशोर पासवान, बबलू पासवान, फूल कुमार पासवान, राहुल पासवान, अजीत पासवान, भोला पासवान आदि को नामजद अभियुक्त बनाया है.पूछताछ के लिये गब्बर के बहनोई को लिया हिरासत में भाजयुमो नेता गब्बर पासवान के हत्याकांड में उसके बहनोई अरविंद पासवान को पुलिस ने शनिवार की रात पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर जिरवाबाड़ी ओपी लायी है. यहां उससे हत्या के संबंध में कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है.भागलपुर व मनिहारी से बैरंग लौटी पुलिस गब्बर पासवान के हत्यारे को पकड़ने भागलपुर व मनिहारी से गयी पुलिस टीम बैरंग लौट आयी. पुलिस को हत्यारोपित बौना पासवान व टिंका पासवान के भागलपुर व मनिहारी में छुपे होने की सूचना मिली थी. जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को सूचना मिली की बौना पासवान चानन गांव से सटे गंगा घाट से यंत्रचलित नाव से मनिहारी फरार हो गया. पुलिस टीम मनिहारी बौना पासवान की तलाश में पहुंची और कई जगहों पर छापेमारी भी की. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. इधर, बौना की तलाश में पुलिस ने उसके ससुराल बाराहाट भी छापेमारी की. टिंका की तलाश में पुलिस ने भागलपुर में भी छापेमारी की. लेकिन नाकाफी ही हाथ लगी.
भाजयुमो नेता गब्बर हत्याकांड
प्रतिनिधि, साहिबगंजभाजयुमो नेता गब्बर पासवान की हत्या मामले में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने उसके भाई महेंद्र पासवान के बयान पर हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत करीब 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें टिंका पासवान, बौना पासवान, अजनीश पासवान, विश्वजीत पासवान, मिथुन पासवान, लालू पासवान, राजा पासवान, राधा पासवान, नवल किशोर पासवान, बबलू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement