राजमहल : शहर के पुन्नी टोला में सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे हाई टेंशन 11 हजार तार के गिरने से मुहल्ले वासियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. मोटरसाइकिल सवार एक राहगीर तार टूट कर गिरता देख डर से पास के तालाब में कूद गया. कई बार लोगों ने तार बदलने की मांग विभाग से की है.
लेकिन विभाग द्वारा अब तक ध्यान नहीं दिया गया. घटना से आक्रोशित शहर वासियों ने राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ पर टायर जला कर सड़क को घंटों जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार शहर के पुन्नी टोला में अक्सर हाई टेंशन विद्युत तार गिरता है. इससे मुहल्ले वासियों में दहशत व्याप्त है. शहर वासियों ने सात माह पूर्व भी विद्युत विभाग के विरुद्ध आंदोलन किया था. लेकिन नतीजा सिफर रहा.
सोमवार को विद्युत विभाग द्वारा पुन्नी टोला में दो घंटे तक मरम्मत की गयी थी. मरम्मत के तुरंत बाद ही जैसे ही पावर दिया तो हाई टेंशन तार टूर कर गिर गया. इस घटना के कारण लोगों में आक्रोश है. गुस्साये मुहल्ले वासियों ने सड़क पर टायर जला कर सड़क को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया.