Advertisement
फिलहाल सीओ को छुट्टी नहीं
साहिबगंज : साहिबगंज के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि आपदा से निबटने के लिए प्रशासन बाधाओं को पार कर सकता है. सोमवार को समाहरणालय कक्ष में चल रहे आपदा प्रबंधन की बैठक में पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिवर्ष बाढ़, हाथी का उत्पात को देखते […]
साहिबगंज : साहिबगंज के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि आपदा से निबटने के लिए प्रशासन बाधाओं को पार कर सकता है. सोमवार को समाहरणालय कक्ष में चल रहे आपदा प्रबंधन की बैठक में पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिवर्ष बाढ़, हाथी का उत्पात को देखते हुए आपदा कमेटी डीडीसी प्रेमकांत झा, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, विज्ञान व सूचना पदाधिकारी उमेश प्रसाद के नेतृत्व में बनाने का निर्देश दिया गया. जिसमें सभी प्रखंड के सीओ अपने-अपने क्षेत्र में आये भूकंप में नुकसान की रिपोर्ट सात दिनों के अंदर देने का कहा गया है. साथ ही एक प्लान बनाने की भी निर्देश दिया गया है.
जिसके तहत सभी लेाग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से बात करेंगे कि यदि आपदा किसी प्रकार की आ गई तो कैसे बचाव करें. बैठक में सभी सीओ की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं. वहीं भूकंप के दिन बरहरवा सीओ के बिना बताये छुट्टी पर रहने पर डीसी ने कड़ा एतराज जताते हुए राजमहल एसडीओ को रिपोर्ट देने जिससे कि सरकार को निलंबित करने के लिये पत्र भेजने की बात कही.
बुकलेट बांटेगा प्रशासन
राजमहल व सदर एसडीओ को आपदा के बाद सहायता मुआवजा राशि सीओ के रिपोर्ट आने के बाद देने एवं पशुपालन, कृषि व अन्य एजेंसी विभाग से रिपोर्ट लेकर तैयार रहने को कहा गया है तथा आपदा पीड़ित लोगों के बीच रिपोर्ट के बीच सहायता राशि देने की बात कही गई. बैठक में आपदा से निपटने के लिए बुकलेट बांटने का भी निर्देश दिया. अगली बैठक सात व आठ मई को करने की बात कही. जिसमें मुखिया व अन्य प्रतिनिधि भी भाग ले सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement