10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की को ट्रेन से फेंके जाने मामले में धराये दोनों युवकों को भेजा जेल

जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया लड़की ने खुद लगायी थी ट्रेन से छलांग गिरफ्तार सद्दाम हुसैन के पास से मिले 6 सिम, तीन एटीएम कार्ड व कई पहचान पत्र 15 दिनों के लिये गये मंडलकारा फोटों नं 24 एसबीजी 26 हैं. कैप्सन: शुक्रवार को जीआरपी थाना मे गिरफ्तार युवक संवाददाता, साहिबगंज मालदा रेल मंडल के […]

जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया लड़की ने खुद लगायी थी ट्रेन से छलांग गिरफ्तार सद्दाम हुसैन के पास से मिले 6 सिम, तीन एटीएम कार्ड व कई पहचान पत्र 15 दिनों के लिये गये मंडलकारा फोटों नं 24 एसबीजी 26 हैं. कैप्सन: शुक्रवार को जीआरपी थाना मे गिरफ्तार युवक संवाददाता, साहिबगंज मालदा रेल मंडल के महादेवगंज गांव के पास 13409 अप मालदा जमालपुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से पीरपैंती निवासी मो शब्बीर खान की नाबालिग पुत्री मुस्कान खान के फेंके जाने के मामले में धराये दो युवक को 15 दिनों के लिये मंडलकारा भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि साहिबगंज जीआरपी में मृतका के भाई के बयान पर जीआरपी थाना में कांड सं-12/15 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले में जीआरपी थाना प्रभारी अकबर अली खान ने बताया कि गिरफ्तार सद्दाम हुसैन व मुस्कान दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. घटना से एक दिन पूर्व रात्रि में मुस्कान के घर में दोनों को परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ा और सद्दाम से मारपीट की उसे छोड़ दिया गया. जिसके बाद से दोनों प्रेमी युगल सुबह से ही गायब हो गया. जानकारी के मुताबिक दोनों साहिबगंज से इंटरसिटी एक्सप्रेस से पीरपैंती वापस आ रहे थे. क्रम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और मुस्कान ने ट्रेन से छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. जीआरपी थाना प्रभारी एए खान ने बताया कि सद्दाम हुसैन के पास से छह सिम, तीन एटीएम कार्ड व अलग-अलग तरह के पहचान पत्र मिले हैं. धराये दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें